Advertisement

इशांत शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर,जानें किसे सकती है अब टीम में जगह 

नई दिल्ली, 21 जनवरी| भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा टखने की चोट के कारण न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। इशांत को विदर्भ के साथ जारी रणजी ट्रॉफी मैच में दाएं टखने में चोट लग गई थी।

Advertisement
Ishant Sharma
Ishant Sharma (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 21, 2020 • 04:43 PM

नई दिल्ली, 21 जनवरी| भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा टखने की चोट के कारण न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। इशांत को विदर्भ के साथ जारी रणजी ट्रॉफी मैच में दाएं टखने में चोट लग गई थी। यह चोट ग्रेड-3 की है जिसके कारण इशांत को छह सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के निदेशक संजय भारद्वाज ने आईएएनएस से कहा कि तेज गेंदबाज न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हो गए हैं क्योंकि उन्हें छह सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 21, 2020 • 04:43 PM

उन्होंने कहा, "उन्हें पूरी तरह से छह सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई है। इसलिए इसकी बेहद कम संभावना है कि वह अगले महीने न्यूजीलैंड जा पाएं। जब वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाएंगे तब पता चलेगा कि उनकी स्थिति क्या और वह कब ठीक तरह से चल सकते हैं।"

Trending

इशांत को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के दूसरे दिन सोमवार को विदर्भ की दूसरी पारी के दौरान पांचवें ओवर में टखने में चोट लग गई थी। चोट के कारण वह मैदान से बाहर चले गए थे।

सोमवार को ही उनका एमआरआई स्कैन कराया गया और मंगलवार को आई रिपोर्ट में पता चला कि उन्हें गंभीर चोट है।

उनकी जगह टीम में दिल्ली के ही तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को मौका मिल सकता है। उन्होंने हाल ही में टीम इंडिया के लिए लिमिटेड ओवर क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। साथ ही वह कीवी टीम के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए भी टीम का हिस्सा हैं। 

न्यूजीलैंड में भारत को दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। सीरीज का पहला टेस्ट 21 से 25 फरवरी के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच 29 से चार फरवरी के बीचे खेला जाएगा। 
 

Advertisement

Advertisement