इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को तीन हफ्ते की छुट्टियां दी गई हैं जिसका फायदा उठाते हुए भारतीय खिलाड़ी अपनी पत्नियों के साथ इंग्लैंड में घूमते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में तेज़ गेंदबाज इशांत शर्मा को भी इंग्लैंड में अपनी पत्नी के साथ समय का आनंद लेते हुए देखा गया है।
सोशल मीडिया पर इशांत शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी पत्नी के साथ कॉर्नवाल में सेंट नेक्टन के ग्लेन वाटरफॉल में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।इससे पहले इशांत शर्मा अपने भारतीय साथी मयंक अग्रवाल के साथ स्टोनहेंज में अपनी-अपनी पत्नियों के साथ देखे गए थे।
इस वायरल वीडियो में इशांत अपनी पत्नी को बार-बार वाटरफॉल में धकेलते हुए नजर आ रहे हैं और खुद शर्टलेस अवतार में पोज़ देते हुए दिख रहे हैं। इस वायरल वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर शेयर भी कर रहे हैं।