चौथे दिन भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, यह खिलाड़ी चोटिल होकर हुआ मैदान से बाहर UPDATE Images (Twitter)
10 सितंबर। बायें पैर की एंड़ी में चोट के कारण इशांत शर्मा चौथे दिन मैदान से बाहर हैं। चौथे दिन अबतक केवल एक ओवर ही डाल पाए हैं। गौरतलब है कि इशांत शर्मा ने पहली पारी में गजब की गेंदबाजी की थी और 3 विकेट लेने में सफल रहे थे। स्कोरकार्ड
दूसरी पारी में यदि इंग्लैंड के बल्लेबाजों को जल्द पवेलियन भेजना है तो इशांत शर्मा को लगातार गेंदबाजी करनी होगी। लेकिन इस वक्त भारतीय टीम के लिए बुरी खबर है।
आपको बता दें कि अबतक इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 186 रन की बढ़त लेने में सफल हो गए हैं। एलिस्टर कुक ने अपने आखिरी टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जमा दिया है। कुक की बल्लेबाजी को देखकर माना जा रहा है कि लंबी पारी खेलने के इरादे के साथ मैदान पर उतरे हैं।