14 साल के इंतजार, 194 मैचों के बाद इशांत शर्मा ने जड़ा पहला इंटरनेशनल छक्का,देखें Video
इंग्लैंड के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 145 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड को पहली पारी में 112 रनों पर समेटने के चलते मेजबान भारत को 33
इंग्लैंड के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 145 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड को पहली पारी में 112 रनों पर समेटने के चलते मेजबान भारत को 33 रनों की लीड मिली।
इशांत शर्मा (Ishant Sharma Six) नाबाद 10 रन बनाकर लौटे और इस दौरान भारतीय पारी के 51वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने एक शानदार छक्का जड़ा। साल 2007 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले इशांत का यह पहला इंटरनेशनल शतक है।
Trending
इशांत ने भारत के लिए 194 मैच (100 टेस्ट, 80 वनडे औऱ 14 टी-20 इंटरनेशनल) खेलने के बाद अपना पहला इंटरनेशनल छक्का जड़ा। इस दौरान खेली गई 2677 गेंदों में वह एक भी बार यह कारनामा नहीं कर पाए थे।
Ishant Sharma!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 25, 2021
Latest Cricket News @ https://t.co/pFne6ZJBoJ
.
.#indveng #ishantsharma #englandcricket #english pic.twitter.com/IY7PbPb5N1
बता दें कि नए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में छक्का जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले आखिरी बार पुराने मोटेरा स्टेडियम में वीरेंद्र सहवाग ने यह कारनामा किया था। सहवाग ने नवंबर 2012 में इग्लैंड के खिलाफ समित पटेल की गेंद पर छक्का जड़ा था।
इशांत अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। महान कपिल देव के बाद वह भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे तेज गेंदबाज हैं।
https://t.co/m9wjK9xygV
— Shubham (@Shubham91216059) February 25, 2021
Ishant Sharma beauttiful six