श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ भारत को 342 रनों की बढ़त
कोलंबो, 7 अगस्त)| श्रीलंका दौर पर आई भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ तीन दिवसीय अनधिकारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक 342 रनों की बढ़त हासिल कर
कोलंबो, 7 अगस्त)| श्रीलंका दौर पर आई भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ तीन दिवसीय अनधिकारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक 342 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
पहले दिन गुरुवार को भारत ने ठोस शुरुआत करते हुए छह विकेट पर 314 रन बना लिए थे। भारत की पहली पारी 351 रनों पर समाप्त हुई। इस्के बाद भारत ने इशांत शर्मा (68-5) की शानदार गेंदबाजी के दम पर मेजबान टीम को पहली पारी में 112 रनों पर समेटकर बड़ी बढ़त पाई।
भारत ने एक समय मेजबान टीम के सात विकेट 51 रनों प र झटक लिए थे लेकिन मिलिंद शिरिवर्धने (32)और सेहान जयसूर्या (41) नेअपनी टीम को सम्भालते हुए स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया।
धनुष गुनाथिलाका ने भी 28 रन बनाए। भारत की ओर से वरुण एरॉन और रविचंद्रन अश्विन ने भी दो-दो विकेट लिए। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 112 रन बना लिए थे। चेतेवर पुजारा 31 और केएल राहुल 47 रनों पर नाबाद लौटे। भारत ने कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और रिद्धिमान साहा के विकेट गंवाए हैं। कोहली ने 18, साहा ने एक और रोहित ने आठ रन बनाए।
(आईएएनएस
Trending