22 सिंतबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को रणजी ट्रॉफी 2017-18 के पहले दो मैचों में दिल्ली की टीम का कप्तान बनाया गया है। अतुल वासन, हरी गिडवानी और रॉबिन सिंह जूनियर की सदस्यता वाली सिलेक्शन कमेटी ने इस बार कई नए चेहरों को टीम में मौका दिया है।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दिल्ली की टीम के नियमित कप्तान बनाए गए हैं। लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में इशांत कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। गौतम गंभीर ने पहले ही दिल्ली की टीम से कप्तानी करने से इनकार कर दिया था। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
गौतम गंभीर और उनमुक्त चंद सलामी बल्लेबाजों की भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा मिडल ऑर्डर में दो नए चेहरों हिम्मत सिंह और कुनाल चंदेला की टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा पहले दो मैचों में सिलेक्टर्स ने परविंदर अवाना और वरूण सूद को टीम में मौका नहीं दिया है।