Advertisement

पाकिस्तान सुपर लीग: इस्लामाबाद ने करांची को 9 विकेट से रौंदा

दुबई,21 फरवरी। मोहम्मद समी (5/8) की कहर बरपाती गेंदबाजी और हैडिन और स्मिथ के नाबाद अर्धशतकों की बदौलत पाकिस्तान सुपर लीग 2016 के दूसरे क्वालिफाइंग मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने करांची किंग्स को 9 विकेट से हरा दिया। अब इस्लामाबाद

Advertisement
इस्लामाबाद ने करांची को 9 विकेट से रौंदा
इस्लामाबाद ने करांची को 9 विकेट से रौंदा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 21, 2016 • 11:50 AM

दुबई,21 फरवरी। मोहम्मद समी (5/8) की कहर बरपाती गेंदबाजी और हैडिन और स्मिथ के नाबाद अर्धशतकों की बदौलत पाकिस्तान सुपर लीग 2016 के दूसरे क्वालिफाइंग मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने करांची किंग्स को 9 विकेट से हरा दिया। अब इस्लामाबाद का मुकाबला तीसरे क्वालिफाइंग मुकाबले में पेशावर से होगा और इस मैच को जीतने वाले टीम क्वेटा के खिलाफ फाइनल में उतरेगी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 21, 2016 • 11:50 AM

वैन्यू: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

Trending

टॉस: इस्लामाबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

करांची किंग्स की पारी: टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी करांची की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 111 रन ही बना सकी। 37 रन बनाकर रवि बोपारा सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उनके अलावा लेंडल सिमंस ने 19 रन औऱ रयान टेन दसकाटे ने 16 रन की पारी खेली। इस्लामाबाद के लिए मोहम्मद समी ने अपने 4 ओवर में 8 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। वहीं आंद्रे रसेल ने दो और मोहम्मद इरफान और सैम्युल बद्री ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। 


देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड


इस्लामाबाद यूनाइटेड का पारी: ब्रैड हैडिन (52 रन) और ड्वेन स्मिथ (50 रन) के नाबाद अर्धशतकों की बदौलत इस्लामाबाद ने केवल 14.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। करांची के हिस्से में आया एकमात्र विकेट सोहेल खान ने लिया। 

मैन ऑफ द मैच: मोहम्मद शमी

दोनों टीमें इस प्रकार है

इस्लामाबाद यूनाइटेड: ड्वेन स्मिथ, शारजील खान, खालिद लतीफ, आसिफ अली, मिस्बाह-उल-हक (कप्तान), ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, मोहम्मद इरफान, सैमुअल बद्री, इमरान खालिद मोहम्मद सामी

कराची किंग्स: लेंडल सिमंस, रिकी वेसेल्स (विकेटकीपर), शोएब मलिक, रवि बोपारा (कप्तान), रियान टेन डोइशे, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, ओसामा मीर, सोहेल खान, मीर हमजा

Advertisement

TAGS
Advertisement