पाकिस्तान सुपर लीग ()
26 मार्च, कराची (CRICKETNMORE)। कराची में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पेशावर जालमी को 3 विकेट से हराकर पीएसएल 2018 का खिताब जीतने का कमाल कर दिया।
कराची में खेले गए मैच में फाइनल मैच में पेशावर जालमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 में 9 विकेट पर 148 रन बनाए थे तो वहीं इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
इस जीत में एक बार फिर ल्यूक रोंची ने कमाल किया और इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए 26 गेंद पर 52 रन बनाकर मैच का पासा पूरी तरह से इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम के तरफ मोड़ दिया।