एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने आखिरी पलों में आसिफ अली का आसान सा कैच छोड़ दिया था जिसके बाद भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ज्यादातर भारतीय फैंस अर्शदीप के इस कैच को ही टर्निंग पॉइंट बताकर इस युवा खिलाड़ी को ट्रोल कर रहे हैं। अर्शदीप को सोशल मीडिया पर गालियां दी जा रही हैं और कई तरह के मीम्स बनाकर इस युवा खिलाड़ी को विलेन बनाया जा रहा है।
इस मैच के खत्म होने के बाद अर्शदीप को देश भर में विलेन बनाकर पेश किया जा रहा है। इसी बीच अर्शदीप के विकिपीडिया पेज़ के साथ भी किसी ने छेड़छाड़ करके उनका कनेक्शन खालिस्तान के साथ बताया है। ये खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कड़ा कदम उठाते हुए विकिपीडिया के अधिकारियों को फटकार लगाई है।
मंत्रालय ने विकिपीडिया के अधिकारियों को इस मामले में समन भेजा है। विकिपीडिया के अधिकारियों को मंत्रालय पहुंचकर ये बताना होगा कि ऐसा क्यों और कैसे हुआ?इस मामले से परिचित अधिकारियों ने कहा है कि सरकार इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रही है और कारण बताओ नोटिस भी जारी कर सकती है। इस मामले में विकिपीडिया की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान आना बाकी है।