रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ()
बेंगलुरू, 11 मई (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) और मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच यहां बुधवार का मुकाबला करो या मरो का होगा। मुंबई के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का कहना है कि इस मुकाबले में दोनों ही टीमें प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए पूरा जोर लगाएंगी।
बुधवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले से पहले हार्दिक ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया, "हम दोनों ही टीमों पर काफी दबाव है। हम जानते हैं कि यह करो या मरो का मैच होने वाला है, क्योंकि दोनों को ही प्ले-ऑफ में पहुंचने की आशा है।"
आईपीएल अंक तालिका में हालांकि बेंगलोर की तुलना में मुंबई आगे है। रोहित शर्मा की टीम 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है, जबकि विराट की टीम आठ अंकों के साथ छठे स्थान पर है।