अनिल कुंबले इमेज ()
बेंगलुरू, 29 जून (CRICKETNMORE): भारतीय टीम के नवनियुक्त मुख्य कोच अनिल कुंबले ने अपनी नियुक्ति के बाद शुरू हुए विवाद पर बुधवार को कहा कि किसी भी इंसान से ज्यादा टीम मायने रखती है। कुंबले ने बुधवार को आधिकारिक तौर भारतीय टीम के कोच का पद संभाल लिया है।
कुंबले को भारतीय टीम का कोच बनाए जाने के बाद पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और पूर्व निदेशक रवि शास्त्री के बीच काफी विवाद खड़ा हो गया। शास्त्री के साक्षात्कार के दौरान कोच चुनने की जिम्मेदार क्रिकेट सलाहाकार समिति (सीएसी) के सदस्य गांगुली बैठक में मौजूद नहीं थे, जिससे शास्त्री काफी नाराज हो गए थे और मीडिया में अपनी निराशा भी जाहिर की थी।
शास्त्री को भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली की पहली पसंद बताया जा रहा था।