अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) दुनियाभर में अपनी फिरकी के लिए जाने जाते है, आज कल राशिद बिग बैश लीग(BBL) में अपनी गेंदबाजी से जलवे बिखेर रहे हैं, लेकिन इसी बीच उन्होंने अपने पापा को याद करते हुए सोशल मीडिया पर काफी भावुक ट्वीट शेयर किया है।
अफगानिस्तान के इस दिग्गज गेंदबाज ने अपने पिता की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा की "तीन साल हो गए पापा आप हमें छोड़कर चले गए। मुझे पता है कि हर किसी को एक दिन मरना होता है और ये लाइफ का कड़वा सच है, लेकिन मैं खुद को कंफर्ट नहीं कर सकता। मेरी आंखों में आंसू आ जाते है, जब मैं सोचता हूं कि आप हमेशा के लिए चले गए हो।
It has been 3 years dad you left us . I know everyone has to die one day and it’s the bitter truth of life .But I can’t comfort https://t.co/MEwRnbhg4B eyes filled with tears when I think that you have gone for forever. #3yeardeathanniversary #MissYouDad #rip pic.twitter.com/qMabcU38OA
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) December 30, 2021
दरअसल राशिद खान अपने पिता के बहुत करीबी थे और उन्हें बहुत प्यार करते थे। उनके पिता का आज से तीन साल पहले स्वर्गवास हो गया था। आज उन्हें इस दुनिया से गए हुए तीन साल पूरे हो चुके हैं। यहीं वजह है कि राशिद आज अपनी भावनाओं का रोक नहीं सके और उन्होंने ये इमोशनल ट्वीट किया।