Advertisement

300 टेस्ट विकेट लेने के बाद मोर्ने मोर्केल का आया दिल छूने वाला बयान

केपटाउन, 24 मार्च| आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में अपने करियर में 300 विकेट का आंकड़ा छूने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल का कहना है कि उन्होंने पिछले 12 साल से काफी मेहनत की है और

Advertisement
मोर्ने मोर्केल
मोर्ने मोर्केल ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Mar 24, 2018 • 05:42 PM

केपटाउन, 24 मार्च| आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में अपने करियर में 300 विकेट का आंकड़ा छूने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल का कहना है कि उन्होंने पिछले 12 साल से काफी मेहनत की है और उसी मेहनत का फल है कि वह यहां पर हैं। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
March 24, 2018 • 05:42 PM

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

Trending

मोर्केल ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन (शुक्रवार) शॉन मार्श को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किए। वह यह मुकाम हासिल करने वाले दक्षिण अफ्रीका के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले एलन डोनाल्ड, शॉन पोलक, मखाया नतिनी और डेल स्टेन इस मुकाम को छू चुके हैं। 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने मोर्केल के हवाले से लिखा, "जब मैंने पहला विकेट लिया तो मैंने पीछे पलट कर देखा कि कहीं यह नो बाल तो नहीं है, लेकिन यह सही गेंद थी। इसके बाद मैंने दूसरा और फिर तीसरा विकेट लिया। यहां तक पहुंचने के लिए मैंने लंबे समय से काफी मेहनत की है। इस विकेट को लेना मेरे लिए काफी अहम है।"

उन्होंने कहा, "मैं टैलेंट के साथ पैदा नहीं हुआ था। पिछले 12 वर्षो में मैंने काफी मेहनत की है। यह हासिल करना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है। मुझे अपने इस मुकाम पर गर्व है।" मोर्केल ने सीरीज से पहले ही बता दिया था कि वह इस सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। 

Advertisement

Advertisement