Advertisement

स्मृति मंधाना ने कहा, शेफाली वर्मा के साथ ओपनिंग करना लगता है मजेदार

भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने कहा है कि उन्हें शेफाली वर्मा (Shafali Verma) के साथ शीर्ष क्रम पर साझेदारी करना मजेदार लगता है। शेफाली ने सितंबर 2019 में डेब्यू किया था और टी-20 में...

Advertisement
Cricket Image for स्मृति मंधाना ने कहा, शेफाली वर्मा के साथ ओपनिंग करना लगता है मजेदार
Cricket Image for स्मृति मंधाना ने कहा, शेफाली वर्मा के साथ ओपनिंग करना लगता है मजेदार (Image Source: BCCI)
IANS News
By IANS News
Jul 14, 2021 • 02:08 PM

भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने कहा है कि उन्हें शेफाली वर्मा (Shafali Verma) के साथ शीर्ष क्रम पर साझेदारी करना मजेदार लगता है। शेफाली ने सितंबर 2019 में डेब्यू किया था और टी-20 में ज्यादातर मंधाना और शेफाली ने ही पारी की शुरूआत की है।

IANS News
By IANS News
July 14, 2021 • 02:08 PM

मंधाना ने कहा, "टी-20 में शेफाली के साथ ओपनिंग साझेदारी करते हुए एक साल से ज्यादा हो गया है। इस दौरे में भी मैं वनडे तथा टेस्ट में ओपनर के तौर पर उनके साथ उतरी। शेफाली के साथ साझेदारी करना मजेदार है।"

Trending

उन्होंने कहा, "हमें पता है कि एक दूसरे को क्या कहना है जिससे मदद मिलती है, विशेषकर टी-20 में। हमें ओपनिंग जोड़ी के रूप में कम से कम 15 या 16 ओवर तक टिक कर खेलने की जरूरत है। यह हमारी टीम के लिए अच्छा रहेगा और हम इस पर काम कर रहे हैं।"

भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज खेला जाना है। भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड दौरे पर यह आखिरी मुकाबला होगा।
 

Advertisement

Advertisement