Advertisement

T20I मैच में 7 रन पर ऑलआउट हुई टीम,एक्स्ट्रा रन से भी 16 रन कम बनाए, 2977 मैच के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Ivory Coast Record Lowest Ever Men's T20I: आइवरी कोस्ट क्रिकेट टीम ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे कम स्कोर का शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। रविवार (24 नवंबर) को नाइजीरिया के खिलाफ लागोस में आईसीसी पुरुष टी-20...

Advertisement
T20I मैच में 7 रन पर ऑलआउट हुई टीम,एक्स्ट्रा रन से भी 16 रन कम बनाए, 2977 मैच के इतिहास में पहली बार
T20I मैच में 7 रन पर ऑलआउट हुई टीम,एक्स्ट्रा रन से भी 16 रन कम बनाए, 2977 मैच के इतिहास में पहली बार (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 25, 2024 • 12:42 PM

Ivory Coast Record Lowest Ever Men's T20I: आइवरी कोस्ट क्रिकेट टीम ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे कम स्कोर का शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। रविवार (24 नवंबर) को नाइजीरिया के खिलाफ लागोस में आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप उप-क्षेत्रीय अफ्रीका क्वालीफायर ग्रुप सी के मैच में आइवरी कोस्ट की टीम सिर्फ 7 रन पर ही ऑलआउट हो गई। नाइजीरिया ने इस मुकाबले में 264 रन की विशाल जीत हासिल की। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 25, 2024 • 12:42 PM

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइजीरिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 271 रन का विशाल स्कोर बनाया। इस दौरान आइवरी कोस्ट के गेंदबाजों ने 23 रन एक्स्ट्रा के तौर पर दिए। जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच रहे सेलिम सलाउ की 53 गेंदों पर 112 रन (रिटायर्ड आउट) रन की तूफानी पारी खेली। वहीं सुलेमान रनसेवे ने 29 गेंदों पर 50 रन और इसाक ओक्पे ने 23 गेंदों पर नाबाद 65  रन की तूफानी पारी खेली।

Trending

इसके बाद नाइजीरिया के लिए स्पिनर इसाक डानलाडी और तेज गेंदबाज प्रॉस्पर उसेनी ने तीन-तीन विकेट लिए, इसके अलावा तेज गेंदबाज पीटर अहो को दो और सिल्वेस्टर ओक्पे को एक विकेट चटकाया, जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। जिसके चलते आइवपरी कोस्ट की कोस्ट की टीम 7.3 ओवर में ढेर हो गई।

ओपनर ओआटारा मोहम्मद छह गेंदों पर 4 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। बल्लेबाजों के स्कोर इस प्रकार थे: 4, 0, 1, 0, 0, 1, 0, 1, 0, 0* और 0।

यह टी-20 इंटरनेशनल के 2977 मैच के इतिहास में पहली बार है जब कोई पुरुष टीम मिलकर सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हो गई।  इससे पहले इस साल दो बार टीमें 10 रन पर ऑलआउट हुई हैं, इस साल सितंबर में सिंगापुर के खिलाफ मंगोलिया की टीम और पिछले साल स्पेन के खिलाफ आइजल ऑफ मैन की टीम ने यह प्रदर्शन किया था। 

नाइजीरिया की 264 रनों की जीत पुरुष टी-20 इंटरनेशनल में रनों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत है। जिम्बाब्वे ने पिछले महीने गाम्बिया को 290 रन से हराया था. वहीं सितंबर 2023 में एशियन गेम्स के दौरान नेपाल ने मंगोलिया की टीम को 273 रन से मात दी थी। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सेरा लिओन के खिलाफ हुए पहले मैच में भी आइवरी कोस्ट की टीम 21 रन पर ऑलआउट हो गई थी। 

Advertisement

Advertisement