गांगुली ने कहा, इन दो बल्लेबाजों के रहते अब केएल राहुल वनडे और टी-20 टीम से भी होंगे बाहर Images (Twitter)
20 सितंबर। खराब फॉर्म के कारण केएल राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वहीं भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आशंकरा जताई की आने वाले समय में केएल राहुल की जगह वनडे और टी-20 में भी नहीं बनेगी।
सौरव गांगुली ने एक बयान में लिखा है' रोहित शर्मा और शिखर धवन भारत के बेस्ट ओपनर हैं, केएल राहुल खराब फॉर्म के चलते टेस्ट टीम से अपनी जगह खो चुके हैं और अब श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे जैसे खिलाड़ी नंबर 4 पर केएल राहुल के लिए खतरा बन गए हैं।
श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे अपने पऱपॉर्मेंस से अपनी जगह सदा के लिए टीम इंडिया में बनाना चाहते हैं। ऐसे में केएल राहुल के सामने चुनौती है कि कैसे वो अपनी जगह टीम इंडिया में सार्थक कर सकते हैं।