Jacob Duffy Record: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ जैकब डफी (Jacob Duffy) ने गुरुवार, 13 नवंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल ग्राउंड में खेले गए टी20 सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले (NZ vs WI 5th T20) में अपनी शानदार गेंदबाज़ी के दम पर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि उन्होंने कीवी टीम के दिग्गज गेंदबाज़ टिम साउदी (Tim Southee) का एक महारिकॉर्ड तोड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि डुनेडिन टी20 में जैकब डफी ने अपने कोटे के चार ओवर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उन्होंने मेजबान टीम के कप्तान शाई होप, एकीम अगस्टे, शेरफेन रदरफोर्ड और रोमारियो शेफर्ड जैसे बल्लेबाज़ों को आउट किया। खास बात ये है कि अब 31 वर्षीय जैकब डफी न्यूजीलैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक 4-फर (एक इनिंग में 4 विकेट) लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं।
जैकब डफी ने सिर्फ 36 टी20 इंटरनेशनल में पांचवीं बार एक इनिंग में 4 विकेट लेने का कारनामा किया है। वहीं बात करें अगर टिम साउदी की तो उन्होंने 123 टी20 इंटरनेशनल में 4 बार एक इनिंग में चार विकेट चटकाए।