जैक कैलिस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
दक्षिण अफ़्रीका के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ी ज़ाक कैलिस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। कैलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि मुझे श्रीलंका में महसूस हुआ
नई दिल्ली , 30 जुलाई (हि.स.) । दक्षिण अफ़्रीका के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ी ज़ाक कैलिस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। कैलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि मुझे श्रीलंका में महसूस हुआ कि एक और विश्व कप खेलने का मेरा सपना अब काफ़ी दूर है। मुझे उसी दौरे पर समझ में आ गया था कि मेरा समय पूरा हो गया है। हालांकि कैलिस ने ये ज़रूर कहा है कि वह कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में जुड़े रहेंगे।
कैलिस ने कहा, "मैं हर तरह के क्रिकेट से अलग नहीं हो रहा हूँ क्योंकि अभी सिडनी थंडर के साथ मेरा दो साल का कॉन्ट्रैक्ट है। साथ ही अगर संभव हुआ तो मैं कोलकातार नाइटराइडर्स को आईपीएल का ख़िताब बचाने में भी मदद करूँगा।"क्रिकेट साउथ अफ़्रीका के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गाट ने इस मौक़े पर कहा कि ज्याक़ कैलिस के रूप में दक्षिण अफ़्रीका को दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी मिला। निश्चित रूप से वह अब तक के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं।
Trending
गौरतलब है कि इससे पहले उन्होंने पिछले साल दिसंबर में टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। उस समय कहा गया था कि कैलिस वनडे खेलना जारी रखेंगे और उनका लक्ष्य 2015 का विश्व कप खेलना होगा। कैलिस ने अभी तक 165 टेस्ट मैच खेले हैं और 44 शतकों की मदद से 13174 रन बनाए हैं।
जैक कैलिस के टेस्ट रिकॉर्ड पर एक नजर-
मैच- 165,रन बनाए – 13174, शतक – 44, अर्धशतक – 58, सर्वश्रेष्ठ स्कोर – 224,चौके लगाए – 1475 छक्के जड़े – 97, कैच लपके – 199 ।
गेंदबाजी-
मैच – 165, गेंदें फेंकी – 20166, रन दिए – 9499, विकेट लिए - 292
एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 54 रन देकर 6 विकेट, ,एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 92 रन देकर 9 विकेट, इकॉनमी रेट - 2.82,चार विकेट - 7 बार,पांच विकेट - 5 बार।
एकदिवसीय रिकॉर्ड-
मैच- 328, रन-11579, शतक-17, अर्धशतक-86, एवरेज-44.36।
टी-20रिकॉर्ड-
मैच- 25, रन, 666, अर्धशतक-5 ।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील