Yashasvi Jaiswal Records: यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर दिखा दिया कि वो भारतीय टेस्ट टीम के भविष्य नहीं, वर्तमान हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन उन्होंने 158 गेंदों में 16 चौकों और 1 छक्के की मदद से 101 रन बनाए। इस शतक के साथ उन्होंने न सिर्फ कई पुराने रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि एक ऐसा कारनामा किया जो आज तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज विदेशी जमीन पर नहीं कर पाया था।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम से हुई। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, लेकिन यशस्वी जायसवाल ने शुरुआत से ही इंग्लिश गेंदबाजों की योजना पर पानी फेर दिया। पहले केएल राहुल के साथ 91 रन की ओपनिंग साझेदारी की और फिर कप्तान शुभमन गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 163 गेंदों में 129 रन जोड़ डाले।
जायसवाल ने 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया। यह उनका इंग्लैंड में पहला टेस्ट था और वो पहले ही मैच में सेंचुरी ठोकने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज बन गए। इससे पहले सौरव गांगुली, मुरली विजय, अब्बास अली बैग जैसे दिग्गज ये कारनामा कर चुके हैं। लेकिन जायसवाल ने एक कदम आगे बढ़ते हुए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों देशों में डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया।
यशस्वी जायसवाल के विदेश में डेब्यू टेस्ट में शतक
- 161 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया – पर्थ, 2024 (टेस्ट डेब्यू ऑस्ट्रेलिया में)
- 100 रन बनाम इंग्लैंड* – लीड्स, 2025 (टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड में)