युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही 171(387) रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 16 चौके और एक छक्का लगाया। उनकी इस शानदार पारी की वजह से भारतीय टीम की बढ़त 200 के पारी पहुंच चुकी हैं। वेस्टइंडीज की पहली पारी 150 के स्कोर पर सिमट गयी थी।
जायसवाल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ 229 (454) रन की विशाल साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। इसके अलावा उन्होंने रन मशीन विराट कोहली के साथ 110 (283) रन की शतकीय साझेदारी निभाई और भारतीय टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। 21 वर्षीय जायसवाल ने अपनी इस पारी के दौरान कुछ रिकार्ड्स भी अपने नाम किये।
A debut to remember @ybj_19
— FanCode (@FanCode) July 14, 2023
.
.#INDvWIonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/YGOhRAfSAh
सलामी बल्लेबाज के रूप में टेस्ट डेब्यू पर हाईएस्ट स्कोर