पाकिस्तान को हराने के बाद इंग्लैंड के कप्तान ने चली एक औऱ बड़ी चाल
8 अगस्त,लंदन (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 141 रन की शानदार जीत हासिल करने के बाद इंग्लैंड ने ओवल में होने वाले सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए 13 सदस्य टीम का एलान कर
8 अगस्त,लंदन (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 141 रन की शानदार जीत हासिल करने के बाद इंग्लैंड ने ओवल में होने वाले सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए 13 सदस्य टीम का एलान कर दिया है। ये भी पढ़ें: तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, कोहली ने भी कटाई नाक
लॉर्ड्स टेस्ट के बाद टीम से बाहर किए गए जेतक बॉल की वासपी हुई है वहीं लेग स्पिनर आदिल रशीद को भी टीम में शामिल किया है। बड़ी खबर: मैच फिक्सिंग में फंसे साउथ अफ्रीका के चार क्रिकेटरों पर लगा बैन
Trending
पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन ( 7 अगस्त) चोटिल 25 वर्षीय जेम्स विन्स भी टीम में शामिल हैं। रविवार को स्लिप में फील्डिंग करने के दौरान विन्स की अंगुली में चोट लग गई थी जिसके बाद माना जा रहा था कि वह चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो जाएंगे। ये भी पढ़ें: सिर्फ 8 मैच खेलने वाला ये खिलाड़ी बनेगा वेस्टइंडीज का नया कप्तान
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा कि “विन्स की अंगुली की हड्डी खिसक गई थी लेकिन अब सब ठीक है”।
ओवल टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम
एलिस्टर कुक, एलेक्स हेल्स , जो रूट , जेम्स विन्स , गैरी बैलेंस, जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली , क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, स्टीवन फिन , जेम्स एंडरसन, जेक बॉल , आदिल रशीद