Advertisement

AUS vs WI 3rd T20I: 21 साल का लड़का वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगा डेब्यू, तोड़ चुका है एबी डी विलियर्स का World Record

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच मंगलवार को पर्थ में होने वाले तीसरे टी20 मैच में 21 वर्षीय बल्लेबाज़ जेक फ्रेजर-मैक्गर्क (Jake Fraser-McGurk) को अपना टी20 डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

Advertisement
AUS vs WI 3rd T20I: 21 साल का लड़का वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगा डेब्यू, तोड़ चुका है एबी डी विलियर्स क
AUS vs WI 3rd T20I: 21 साल का लड़का वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगा डेब्यू, तोड़ चुका है एबी डी विलियर्स क (Jake Fraser McGurk)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Feb 12, 2024 • 02:02 PM

AUS vs WI 3rd T20: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार (13 फरवरी) को ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी है, ऐसे में अब तीसरे टी20 मैच में वो कुछ बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है। खबरों के अनुसार पर्थ में होने वाले मुकाबले में एबी डी विलियर्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने वाले 21 वर्षीय जेक फ्रेजर-मैक्गर्क (Jake Fraser-McGurk) को अपना टी20 डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
February 12, 2024 • 02:02 PM

ऑस्ट्रेलिया की टीम में तीसरे टी20 मैच से पहले जेक फ्रेजर और वेस एगर को स्क्वाड में शामिल कर चुकी है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ 2 ओडीआई मैच खेले हैं और अब पर्थ में दोनों को ही अपना टी20 डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

Trending

आपको बता दें कि जेक ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू भी किया था। अपने पहले मैच में वो कुछ खास नहीं कर सके थे, लेकिन दूसरे वनडे में उन्होंने महज 18 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के जड़कर 41 रन ठोक दिये थे। इस 21 साल के लड़के ने कई दिग्गजों को प्रभावित किया है, यही वजह है उन्हें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का फ्यूचर माना जा रहा है।

जेक फ्रेजर ने तोड़ा है एबी डी विलियर्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड

साउथ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैक्गर्क ने एबी डी विलियर्स को पछाड़कर लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। एडिलेड के करेन रोल्टन ओवल में तस्मानिया के खिलाफ मार्श कप के मुकाबले में मैक्गर्क ने सिर्फ 29 गेंदों में शतक पूरा किया, जो इस फॉर्मेट में सबसे तेज शतक है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं।

ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), वेस एगर, जेवियर बार्टलेट, जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर , एडम ज़म्पा।

Also Read: Live Score

वेस्टइंडीज टी20 टीम: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शाई होप, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, ओशाने थॉमस।
 

Advertisement

Advertisement