AUS vs WI 3rd T20: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार (13 फरवरी) को ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी है, ऐसे में अब तीसरे टी20 मैच में वो कुछ बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है। खबरों के अनुसार पर्थ में होने वाले मुकाबले में एबी डी विलियर्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने वाले 21 वर्षीय जेक फ्रेजर-मैक्गर्क (Jake Fraser-McGurk) को अपना टी20 डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम में तीसरे टी20 मैच से पहले जेक फ्रेजर और वेस एगर को स्क्वाड में शामिल कर चुकी है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ 2 ओडीआई मैच खेले हैं और अब पर्थ में दोनों को ही अपना टी20 डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
आपको बता दें कि जेक ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू भी किया था। अपने पहले मैच में वो कुछ खास नहीं कर सके थे, लेकिन दूसरे वनडे में उन्होंने महज 18 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के जड़कर 41 रन ठोक दिये थे। इस 21 साल के लड़के ने कई दिग्गजों को प्रभावित किया है, यही वजह है उन्हें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का फ्यूचर माना जा रहा है।