Jalaj Saxena Record: घरेलू क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर ने शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम में स्पोर्ट्स हब इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बिहार के खिलाफ खेले जा रहे केरल के रणजी ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया।
केरल ने 351 रन का स्कोर बनाया, सक्सेना ने बिहार के कमजोर मध्यक्रम को ध्वस्त करते हुए केवल सात ओवर में 19 रन देकर पांच विकेट चटकाए। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में यह 31वीं बार है जब उन्होंने पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। टूर्नामेंट के इतिहास में चार गेंदबाजों ने ही उनसे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट लिए हैं।
हालांकि यह पहली बार है जब सक्सेना का बिहार के खिलाफ पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। बिहार 19वीं विपक्षी टीम बन गई जिसके खिलाफ मध्य प्रदेश में जन्मे सक्सेना ने पारी में पांच विकेट लिए हैं। 38 साल के सक्सेना रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा टीमों के खिलाफ पारी में पांच विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज पकंज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा,जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में 18 टीमों के खिलाफ पारी में पांच विकेट लिए थे।