Advertisement

CPL 2020: जमैका तलावास ने सेंट लूसिया जॉक्स को 5 विकेट से हराया, ये बना मैन ऑफ द मैच

आसिफ अली (नाबाद 47) और ग्लेन फिलिप्स (44) की शानदार पारियों के दम पर जमैका तलावास ने बुधवार को यहां ब्रायन लारा क्रिकेट अकेडमी स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL ) 2020 के तीसरे मुकाबले में सेंट लूसिया...

Advertisement
Asif Ali
Asif Ali (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 19, 2020 • 11:42 PM

आसिफ अली (नाबाद 47) और ग्लेन फिलिप्स (44) की शानदार पारियों के दम पर जमैका तलावास ने बुधवार को यहां ब्रायन लारा क्रिकेट अकेडमी स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL ) 2020 के तीसरे मुकाबले में सेंट लूसिया जॉक्स को 5 विकेट से हरा दिया। सेंट लूसिया के 158 रनों के जवाब में जमैका ने 18.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर जीत हासिल की। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 19, 2020 • 11:42 PM

मैच का सारांश

Trending

टॉस- जमैका तलाहवास ने टॉस जीतकर पहले चुनी गेंदबाजी

सेंट लूसिया जॉक्स- 20 ओवर में 158/7 (रोस्टन चेस- 52, नजीब उल्लाह जादरान 25,मुजीब उर रहमान 2/25 , वीरसैमी पोरमुल 2/34)

जमैका तलाहवास- 18.5  ओवर में 160/5 (आसिफ अली 47*, ग्लेन फिलिप्स 44, केसरिक विलियम्स 2/32)

रिजल्ट- जमैका तलावास 5 विकेट से जीता

मैन ऑफ द मैच-  आसिफ अली


सेंट लूसिया जॉक्स की पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट लूसिया की टीम की शुरूआत खराब रही और 15 रन के कुल स्कोर पर रहकीम कॉर्नवाल (9) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद ओपनर आंद्रे फ्लेचर (22) और ने डेयल (17) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 25 और तीसरे विकेट के लिए 24 रन जोड़े।

रोस्टन चेस और नजीबउल्लाह जादरान ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 52 रन जोड़े। चेस ने अपने टी-20 करियर का पहला अर्धशतक जड़ा औऱ 42 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। इसके अलावा जादरान ने 21 गेंदों में 25 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत सेंट लूसिया जॉक्स ने  निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। 

जमैका के लिए मुजीब उर रहमान और वीरसैमी पोरमुल दो-दो विकेट हासिल किए। वहीं आंद्रे रसेल और संदीप लामिचान ने भी एक-एक विकेट चटकाया।

जमैका तलावास की पारी

जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका की टीम की शुरूआत धीमी और बुरी रही। तीसरे ओवर में 5 रन के कुल स्कोर पर ओपनिंग बल्लेबाज चैडविक वॉल्टन आउट होकर पवेलियन लौट गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए निकोलस क्रिटन 6 गेंद खेलकर सिर्फ 1 रन ही बना सके।

इसके बाद ओपनिंग बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने कप्तान रोवमैन पावेल के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की। फिलिप्स ने 29 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 44 रन और पॉवेल ने 17 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की बदौलत 26 रन बनाए। 

जमैका की जीत के हीरो रहे पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली। पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रहे आसिफ ने 27 गेंदों में 5 चौकों और 2 छ्क्कों की मदद से नाबाद 47 रन की पारी खेली। इसके अलावा कार्लोस ब्रैथवेट ने नाबाद 18 और आंद्रे रसेल ने 16 रन बनाए।

सेंट लूसिया जॉक्स के लिए केसरिक विलियम्स ने 2 विकेट, वहीं स्कॉट कुगेलजिन,ओबेज मैकॉय और रहकीम कॉर्नवाल ने 1-1 विकेट चटकाया।
 

Advertisement

Advertisement