Advertisement

जेम्स एंडरसन ने बताया एलिस्टर कुक के बाद यह दिग्गज बनेगा इंग्लैंड टेस्ट टीम का कप्तान

लंदन, 8 फरवरी | इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा है कि एलिस्टर कुक द्वारा टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद उप कप्तान जोए रूट टीम का कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं। कुक ने सोमवार

Advertisement
जेम्स एंडरसन ने बताया एलिस्टर कुक के बाद यह दिग्गज बनेगा इंग्लैंड टेस्ट टीम
जेम्स एंडरसन ने बताया एलिस्टर कुक के बाद यह दिग्गज बनेगा इंग्लैंड टेस्ट टीम ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 08, 2017 • 09:04 PM

लंदन, 8 फरवरी | इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा है कि एलिस्टर कुक द्वारा टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद उप कप्तान जोए रूट टीम का कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं। कुक ने सोमवार को टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।  बीबीसी ने "टफ्फर्स एंड द वॉन क्रिकेट शो" में एंडरसन द्वारा दिए गए बयान के हवाले से लिखा है, "रूट काफी शांत रहते हैं लेकिन उनमें काफी आग है। वह प्रतिभाशाली और प्रभावी युवा खिलाड़ी हैं।" रहाणे की हउई वापसी, यह दिग्गज हुआ बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच से बाहर

रूट 2015 से टीम के उप कप्तान की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उन्होंने 13 दिसंबर 2012 को टेस्ट में पदार्पण किया था। तब से लेकर अभी तक किसी बल्लेबाज ने टेस्ट में उनसे ज्यादा रन नहीं बनाए हैं। रूट ने इस दौरान 4,594 रन बनाए हैं।  एंडरसन ने कहा, "रूट व्यक्तिगत तौर पर बात कर लोगों को जानते हैं। वह जब भी कुछ बोलते हैं तो कायदे की ही बात बोलते हैं। वह प्रभावशाली युवा खिलाड़ी हैं।" बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय खिलाड़ी के बीच हुई लड़ाई

तेज गेंदबाज ने कहा, "वह कप्तानी के प्रबल दावेदार हैं। हालांकि यह फैसला बड़ा होगा क्योंकि वह हमारे मुख्य खिलाड़ी हैं और इसलिए आप उन पर दबाव नहीं बनाना चाहेंगे।" एंडरसन ने कहा, "जब कुक कुछ देर के लिए मैदान से चले जाते थे रूट जिम्मेदारी संभालते थे और बदलाव करते थे। वह इसे बहुत अच्छे से करते थे। उप-कप्तान के लिए यह मुश्किल होता है जब कप्तान मैदान से बाहर चला जाए और उसे जिम्मेदारी संभालनी पड़े। मेरे और स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए कई बार उनके पास जाना और रणनीति के बारे में बात करना मुश्किल होता था लेकिन वह इसे बड़े अच्छे से निभाते थे।" बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोहली एंड कंपनी तोडेगी ये खास रिकॉर्ड

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 08, 2017 • 09:04 PM

 

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement