VIDEO : एंडरसन की ये गेंद बवाल थी, बोल्ड होने के बाद खड़े के खड़े रह गए रिजवान
PAK vs ENG Multan Test : मुल्तान टेस्ट की दूसरी पारी में मोहम्मद रिजवान ओपनिंग करने के लिए आए और वो अच्छा भी खेल रहे थे लेकिन जेम्स एंडरसन कि एक गेंद उनका खेल खत्म कर गई।
इंग्लैंड ने मुल्तान टेस्ट जीतने के लिए पाकिस्तान के सामने 355 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है। तीसरे दिन पहले सेशन में इंग्लिश टीम एक बार फिर जल्दी में दिखी और 275 रन बनाकर पूरी टीम ऑलआउट हो गई। इसके बाद पाकिस्तान जब 355 रनों का पीछा करने उतरी तो मोहम्मद रिजवान को ओपनिंग करता देख हर कोई हैरान रह गया। हालांकि, मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्ला शफीक ने अपनी टीम को वो शुरुआत दिलाई जिसकी उन्हें जरूरत थी। मगर रिजवान जिस तरह से आउट हुए उसने एक बार फिर से जेम्स एंडरसन को सलाम करने के लिए मज़बूर कर दिया।
रिजवान और शफीक ने पहले विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की लेकिन ये साझेदारी 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एंडरसन ने तोड़ी। रिजवान उम्मीद कर रहे थे कि एंडरसन की गेंद अंदर आएगी लेकिन ये गेंद थोड़ी सी मूव हुई और उनकी ऑफ स्टंप से जा टकराई। रिजवान क्रीज से काफी आगे निकलकर खेलना चाह रहे थे लेकिन वो पूरी तरह से गच्चा खा गए।
Trending
बोल्ड होने के बाद रिजवान कुछ सेकेंड तक उसी पोज़ में खड़े रहे और उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि वो आउट हो गए हैं। उनके इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, एंडरसन ने एक बार फिर से दिखा दिया कि जब खिलाड़ी में दम बाकी हो तो उम्र कुछ मायने नहीं रखती। आउट होने से पहले रिजवान ने 43 गेंदों में 30 रन बनाए जिसमें 2 चौके शामिल थे।
Legendary bowler legendary delivery. Rizwan gone. Anderson takes his 1st wicket in 1st over. A bit of reverse swing and Rizwan misses. Huge dent to Pakistani cricket team. Commentators stunned . #PAKvsENG
— sports.world (@fariaawan5) December 11, 2022
Imam#PakvsEng2022
Harry Brook#Ronaldo pic.twitter.com/aubNcoeaRw
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो रिजवान के आउट होने के बाद बाबर आजम भी सिर्फ 1 रन बनाकर रॉबिंसन का शिकार हो गए और अब अगर पाकिस्तान को ये मैच जीतना है तो अब्दुल्ला शफीक और बाकी बल्लेबाज़ों से किसी चमत्कार की उम्मीद करनी होगी। अगर पाकिस्तान ये टारगेट चेज़ नहीं कर पाया तो वो ये टेस्ट सीरीज 2-0 से हार जाएगा और आखिरी मैच सिर्फ एक औपचारिक मैच होगा।