James Anderson Emotional on His Last Test: इंग्लैंड ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को तीसरे ही दिन एक पारी और 114 रन से हरा दिया। इंग्लैंड के लिए अपना डेब्यू टेस्ट खेलने वाले गस एटकिंसन ने 12 विकेट चटकाए जबकि अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दिग्गज गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने मैच में 4 विकेट झटके। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस जीत के साथ ही एंडरसन का सुनहरा टेस्ट करियर भी खत्म हो गया।
जब एंडरसन इस टेस्ट के तीसरे दिन मैदान पर उतरे तो उससे पहले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। एक आखिरी बार ग्राउंड में जाने से पहले एंडरसन काफी इमोशनल नजर आए और उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था कि वो क्रिकेट को कितना मिस करने वाले हैं। एंडरसन का इमोशनल वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
Emotions for a true legend of the game #LoveLords | #ENGvWI pic.twitter.com/FMHduPBgT6
— Lord's Cricket Ground (@HomeOfCricket) July 12, 2024
A guard of honour for a genuine great…
— England Cricket (@englandcricket) July 12, 2024
Jimmy Anderson, goodbye and thank you pic.twitter.com/W6KqFZgjSv
इस मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम को लॉर्ड्स में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने का न्यौता मिला था, लेकिन वो खेल के पहले ही दिन से बैकफुट पर आ गए। वेस्टइंडीज की पहली इनिंग में मिकालइल लुइस (27), एलिक एथनाजे (23) और केवम हॉज (24) के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ 20 रनों तक का निजी स्कोर नहीं बना पाया। वहीं दूसरी इनिंग में भी ऐसा ही देखने को मिला। इस बार एलिक एथनाजे (22) के अलावा जेसन होल्डर (20) कुछ समय मैदान पर खड़े दिखे, लेकिन बैटिंग ऑर्डर के एक बार फिर फ्लॉप होने के कारण टीम महज़ 136 रनों पर ही सिमट गई। इससे पहले पहली इनिंग में उन्होंने सिर्फ 121 रन बनाए थे।