Advertisement
Advertisement
Advertisement

ENG vs PAK: जेम्स एंडरसन इतिहास रचने के करीब, 143 साल के टेस्ट इतिहास में कोई तेज गेंदबाज नहीं कर पाया ऐसा

5 अगस्त,नई दिल्ली।  पकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 5 अगस्त से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर खेला जाएगा। इस सीरीज में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के पास एक

Advertisement
James Anderson
James Anderson (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 05, 2020 • 10:45 AM

5 अगस्त,नई दिल्ली।  पकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 5 अगस्त से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर खेला जाएगा। इस सीरीज में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के पास एक अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 05, 2020 • 10:45 AM

इस सीरीज में एंडरसन 11 विकेट लेते ही टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बतौर तेज गेंदबाज 600 विकेट  विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे। 143 साल के इतिहास में कोई तेज गेंदबाज इस मुकाम तक नहीं पहुंचा है। फिलहाल एंडरसन ने 153 मैचों में 26.85 की औसत से कुल 589 विकेट चटकाए है। 

Trending

बतौर तेज गेंदबाज उनके बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लैन मैक्ग्राथ है जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 563 विकेट दर्ज है। तो वहीं वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 519 चटकाए है। 

हालांकि टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) के नाम है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वार्न 708 विकेटों के साथ काबिज है, तो वहीं तीसरे नंबर पर भारत के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले है जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 619 विकेट चटकाए है। 

हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खत्म हुई टेस्ट सीरीज में एंडरसन ने 2 मैच खेले जिसमें उनके खाते में सिर्फ 5 विकेट आए। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यह देखना दिलचस्प होगा कि एंडरसन कैसे वापसी करते है। एंडरसन के साथी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड भी हाल ही में 500 विकेट के क्लब में शामिल हुए हैं। 
 

Advertisement

Advertisement