भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में संपंन्न हुई टेस्ट सीरीज के दौरान दोनो टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी ज़ुबानी जंग भी देखने को मिली। ये सिलसिला धर्मशाला में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में भी जारी रहा लेकिन शायद किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि शुभमन गिल जैसा शांत खिलाड़ी इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन से बहस कर सकता है लेकिन धर्मशाला में ये भी दिख गया।
पांचवें टेस्ट के दौरान एंडरसन और गिल के बीच मैदान पर जुबानी जंग देखने को मिली। इसकी शुरुआत तब हुई जब भारतीय बल्लेबाज ने अनुभवी तेज गेंदबाज की काफी पिटाई की और फिर दोनों के बीच बातचीत होती रही। अंत में एंडरसन ने शुभमन गिल को बोल्ड करके अपना बदला भी लिया। अब एंडरसन ने गिल के साथ हुई अपनी बातचीत के बारे में खुलकर बताया है।
एंडरसन ने टेलेंडर्स पॉडकास्ट से बात करते हुए कहा कि उन्होंने गिल से पूछा था कि क्या उन्होंने भारत के बाहर भी कोई रन बनाया है। तेज गेंदबाज ने खुलासा किया कि जवाब में भारतीय बल्लेबाज ने उनसे कहा कि अब संन्यास लेने का समय आ गया है। एंडरसन ने कहा, "मैंने उससे कुछ ऐसा कहा, 'क्या तुमने भारत के बाहर भी कोई रन बनाया है?' और उसने जवाब में कहा, 'अब संन्यास लेने का समय आ गया है'।" एंडरसन ने कहा, "फिर दो गेंद बाद मैंने उसे आउट कर दिया।"