James Anderson (Twitter)
2 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन द्वारा आईपीएल 2019 के चौथे मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को मांकड़ आउट करने को लेकर शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
बटलर को मांकड़ आउट करने को क्रिकेट के कई दिग्गजों ने इसे गलत करार देते हुए लताड़ लगाई थी,फैंस ने भी उन्हें जमकर ट्रोल किया था।लेकिन बटलर को मांकड़ आउट करने से खफा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक ऐसा हरकत कर दी,जिसे देखकर भारतीय क्रिकेट फैंस खफा हो जाएंगे।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एंडरसन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन की एक फोटो को पेपर कटिंग मशीन में डालकर काट रहे हैं। ऐसा करते हुए वह हंस भी रहे हैं।