Jamie Smith Record: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला (ENG vs IND 2nd Test) एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम, बर्मिंघम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के तीसरे दिन बीते शुक्रवार, 4 जुलाई को इंग्लैंड के विकेटकीपर बैटर जेमी स्मिथ (Jamie Smith) ने नाबाद 184 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि जेमी स्मिथ ने एक 28 साल पुराना महारिकॉर्ड तोड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि जेमी स्मिथ ने भारत के खिलाफ इंग्लैंड की पहली इनिंग में नंबर-7 पर बैटिंग करते हुए 207 गेंदों का सामना किया और 21 चौके और 4 छक्के ठोकते हुए नाबाद 184 रन बनाए।
इसी के साथ अब जेमी स्मिथ टेस्ट इंटरनेशनल में बतौर इंग्लिश विकेटकीपर सबसे बड़ी इनिंग खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में एलेक स्टीवर्ट को पछाड़ा है जिन्होंने 28 साल पहले यानी साल 1997 में इंग्लैंड के लिए बतौर विकेटकीपर न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड के मैदान पर 173 रनों की पारी खेली थी।