Jamie Smith Complete 1000 Test Runs: इंग्लैंड के युवा विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने लॉर्ड्स टेस्ट में इतिहास रच दिया है। भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में दूसरे दिन उन्होंने न सिर्फ 1000 टेस्ट रन पूरे किए, बल्कि इस खास मुकाम तक सबसे तेज़ पहुंचने वाले विकेटकीपरों की लिस्ट में टॉप पर आ गए।
इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जेमी स्मिथ ने लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में 56 गेंदों में 51 रन की पारी खेलकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। भारत के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले की पहली पारी में दूसरे दिन शुक्रवार, 11 जुलाई को उन्होंने मोहम्मद सिराज की गेंद पर चौका लगाकर अपने टेस्ट करियर के 1000 रन पूरे किए। ये जेमी स्मिथ का 13वां टेस्ट और 21वीं पारी थी। इस उपलब्धि के साथ स्मिथ साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज़ 1000 टेस्ट रन पूरे करने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज़ बन गए हैं। डिकॉक ने भी ये कारनामा 21 पारियों में किया था।
टेस्ट में सबसे तेज़ 1000 रन बनाने वाले विकेटकीपर (पारी के लिहाज से):
- 21 पारी – क्विंटन डिकॉक (साउथ अफ्रीका)
- 21 पारी – जेमी स्मिथ (इंग्लैंड)
- 22 पारी – दिनेश चांदीमल (श्रीलंका)
- 22 पारी – जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड)
- 23 पारी – कुमार संगकारा (श्रीलंका)
- 23 पारी – एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका)
- 24 पारी – जेफ़ डूजोन (वेस्टइंडीज़)