Advertisement

VIDEO : तैयार हो रहा है अगला हार्दिक! IPL ऑक्शन से पहले जम्मू-कश्मीर के ऑलराउंडर का वीडियो वायरल

भारतीय टीम इस समय हार्दिक पांड्या के अलावा एक और तेज़ गेंदबाज़ ऑलराउंडर ऑप्शन को तलाश कर रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऑलराउंडर का वीडियो वायरल हो रहा है जो तेज़ गेंदबाज़ी के साथ-साथ बल्लेबाज़ी से भी

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : तैयार हो रहा है अगला हार्दिक! IPL ऑक्शन से पहले जम्मू-कश्मीर के ऑलराउंडर क
Cricket Image for VIDEO : तैयार हो रहा है अगला हार्दिक! IPL ऑक्शन से पहले जम्मू-कश्मीर के ऑलराउंडर क (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Nov 16, 2022 • 04:42 PM

भारतीय टीम इस समय हार्दिक पांड्या के अलावा एक और तेज़ गेंदबाज़ ऑलराउंडर की तलाश कर रही है। पांड्या से पहले कई विकल्प आज़माए गए लेकिन वो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफल नहीं हो पाए लेकिन इस समय एक और तेज़ गेंदबाज़ ऑलराउंडर उभरकर सामने आ रहा है। सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ऑलराउंडर अपनी स्विंग बॉलिंग और तूफानी बल्लेबाज़ी से लाइमलाइट लूट रहा है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
November 16, 2022 • 04:42 PM

ये ऑलराउंडर कोई और नहीं बल्कि जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के लिए खेलने वाले औकिब नबी हैं। नबी हाल ही में जम्मू कश्मीर की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए भी नजर आए थे। जो वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि औकिब अपनी तेज़ गेंदबाज़ी के अलावा स्विंग का भी प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी बॉलिंग के सामने बल्लेबाज़ नतमस्तक नजर आ रहे हैं।

Trending

वहीं, इसी क्लिप में उनकी बैटिंग भी देखी जा सकती है जहां वो लंबे-लंबे चौके छक्के लगाते हुए दिख रहे हैं। क्रिकेट फैन्स उनका ये वीडियो देखकर उन्हें आईपीएल में खेलता देखना चाह रहे हैं और फैंस सभी फ्रेंचाइजी से अपील भी कर रहे हैं कि उमरान मलिक के बाद नबी को भी आईपीएल में मौका दिया जाए ताकि उनकी असली प्रतिभा को दुनिया देख सके। कई फैंस तो यहां तक कह रहे हैं कि नबी हार्दिक पांड्या के अच्छे जोड़ीदार हो सकते हैं इसलिए उन्हें जल्द से जल्द टीम इंडिया में भी मौका दिया जाए।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

अगर जम्मू कश्मीर के इस ऑलराउंडर की बात करें तो नबी ने अबतक 10 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 28 विकेट चटकाए हैं। इसके साथ-साथ लिस्ट ए में भी उनके नाम 19 विकेट दर्ज है। अगर टी-20 की बात करें तो उन्होंने इस फॉर्मैट में 17 मैच खेलकर 20 विकेट हासिल किए हैं।ये तो रही उनकी गेंदबाज़ी की बात लेकिन अब उनकी बल्लेबाज़ी की भी बात करना जरूरी है क्योंकि वो आखिरी ओवर्स में बड़े-बड़े हिट लगाने के लिए जाने जाते हैं। अभी तक नबी ने फर्स्ट क्लास में 313 रन बनाए हैं तो वहीं, टी-20 फॉर्मैट में 67 रन बनाए हैं। 

Advertisement

Advertisement