Ranji Trophy 2019-20 (BCCI)
जम्मू, 15 फरवरी| हरियाणा ने गांधी मेमोरियल साइंस कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी के मैच में जम्मू एवं कश्मीर को दो विकेट से हरा दिया। बावजूद इसके जम्मू एवं कश्मीर क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही। जम्मू एवं कश्मीर ने लीग दौर का अंत ग्रुप पर पहले स्थान पर रहते हुए किया है और इसी कारण वह अपने ग्रुप से अंतिम-8 में पहुंचने सफल रही।
हरियाणा को जीतने के लिए 224 रनों की दरकार थी। टीम ने यह लक्ष्य मैच के चौथे एवं आखिरी दिन आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया। हरियाणा के लिए रोहित शर्मा ने नाबाद 75 रन बनाए। अंत में जयंत यादव ने 13 और राहुल तेवतिया ने नाबाद 27 रनों का योगदान देते हुए रोहित के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई।
रोहित ने एक छोर संभाले रखते हुए 141 गेंदों का सामना किया और छह चौके तथा एक छक्के की मदद से बेहतरीन पारी खेली।