Advertisement

रणजी ट्रॉफी 2019-20: हरियाणा से हार के भी क्वार्टर फाइनल में पहुंची जम्मू एवं कश्मीर, जानिए कैसे ?

जम्मू, 15 फरवरी| हरियाणा ने गांधी मेमोरियल साइंस कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी के मैच में जम्मू एवं कश्मीर को दो विकेट से हरा दिया। बावजूद इसके जम्मू एवं कश्मीर क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल

Advertisement
Ranji Trophy 2019-20
Ranji Trophy 2019-20 (BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 15, 2020 • 10:20 PM

जम्मू, 15 फरवरी| हरियाणा ने गांधी मेमोरियल साइंस कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी के मैच में जम्मू एवं कश्मीर को दो विकेट से हरा दिया। बावजूद इसके जम्मू एवं कश्मीर क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही। जम्मू एवं कश्मीर ने लीग दौर का अंत ग्रुप पर पहले स्थान पर रहते हुए किया है और इसी कारण वह अपने ग्रुप से अंतिम-8 में पहुंचने सफल रही।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 15, 2020 • 10:20 PM

हरियाणा को जीतने के लिए 224 रनों की दरकार थी। टीम ने यह लक्ष्य मैच के चौथे एवं आखिरी दिन आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया। हरियाणा के लिए रोहित शर्मा ने नाबाद 75 रन बनाए। अंत में जयंत यादव ने 13 और राहुल तेवतिया ने नाबाद 27 रनों का योगदान देते हुए रोहित के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई।

Trending

रोहित ने एक छोर संभाले रखते हुए 141 गेंदों का सामना किया और छह चौके तथा एक छक्के की मदद से बेहतरीन पारी खेली।

जम्मू एवं कश्मीर के लिए परवेज रसूल ने पांच सफलताएं अर्जित कीं लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।

जम्मू एवं कश्मीर ने अपनी पहली पारी में 340 रन बनाए थे। हरियाणा अपनी पहली पारी में 291 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में जम्मू एवं कश्मीर 49 रनों की बढ़त के साथ उतरी लेकिन बड़ा स्कोर नहीं कर पाई और 174 रनों पर ढेर हो गई। इस कारण हरियाणा को 224 रनों का लक्ष्य मिला।
 

Advertisement

Advertisement