भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई हाई-प्रोफाइल टेस्ट सीरीज़ के दौरान कई रोमांचक पल देखने को मिले थे और इस टेस्ट सीरीज के दौरान ज़ारवो 69 को अक्सर कई मौकों पर सुरक्षा भंग करके मैदान पर घुसते हुए देखा गया था। इसी के चलते दक्षिण लंदन पुलिस ने ज़ारवो को गिरफ्तार भी किया था लेकिन अब कुछ दिनों बाद एक बार फिर से YouTuber डेनियल जार्विस उर्फ जारवो 69 का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो में ज़ारवो को एक बार फिर से सिक्योरिटी को गच्चा देकर मैदान में घुसते हुए देखा जा सकता है। लेकिन इस बार ये खेल क्रिकेट का नहीं था बल्कि इस बार ज़ारवो को लंदन में एक नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) मैच के अंदर घुसते हुए देखा गया।
लंदन में जैक्सनविले जैगुआर और मियामी डॉल्फ़िन के बीच एनएफएल मैच के दौरान अचानक से ज़ारवो की एंट्री ने सभी को हैरान करके रख दिया। इस एक्शन से भरपूर एनएफएल मैच को प्रसिद्ध टोटेनहम हॉटस्पर स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा था लेकिन ज़ारवो के मैदान में घुसते ही सभी खिलाड़ी हैरान रह गए और अंत में सिक्योरिटी एक बार फिर से ज़ारवो को ज़बरदस्ती मैदान से बाहर ले गई।
Yeah NFL fans you’ll find it funny first time round. But then you’ll realise Jarvo is a knob. pic.twitter.com/5qmJbR5qJy
— TheCricketMen (@thecricketmen) October 18, 2021