England vs West Indies T20I Series: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम की घोषणा हो गई है। टीम में ऑलराउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder) औऱ आंद्रे रसेल (Andre Russell) की वापसी हुई है, जबकि निकोलस पूरन टीम का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि उन्होंने आईपीएल से वापस लौटने के बाद सिलेक्टर्स से आराम मांगा था।
वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के बाद इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेलनी है। इसके बाद वेस्टइंडीज टीम आयरलैंड जाएगी तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए । बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ मई के अंत में वेस्टइंडीज वनडे सीरीज खेल चुकी है।
होल्डर ने अपनी टीम के लिए आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच फरवरी 2024 में खेला था, वह चोट के चलते अपनी सरजमीं पर हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाए थे। वहीं रसेल इस फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के लिए आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ नवंबर 2024 में खेले थे। वह सीरीज के दौरान ही टखने की चोट के कारण बाहर हो गए थे।