12 जुलाई,नई दिल्ली। जेसन होल्ड़र ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी से एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पहली पारी मे उन्होंने 6 और दूसरी पारी में 1 विकेट अपने खाते में डाला।
होल्डर ने दोनों ही पारियों में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही होल्डर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के पहले कप्तान बन गए हैं, जिसने तीन बार एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में विपक्षी टीम के कप्तान को आउट किया है।
इससे पहले होल्डर ने 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में दोनों पारियों में कप्तान शाकिब अल हसन और 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ हुए टेस्ट की दोनों पारियों में कप्तान राशिद खान को अपना शिकार बनाया था।
Jason Holder dismissing opposition captain twice in a Test match:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) July 12, 2020
vs BAN (Shakib Al Hasan), 2018
vs AFG (Rashid Khan), 2019
vs ENG (Ben Stokes), 2020
Jason Holder is now the first captain in Test history to dismiss opposition skipper twice in a match on three occasions. #ENGvWI