जेसन होल्डर ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले वेस्टइंडीज के पहले क्रिकेटर बने
27 जुलाई,नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन के कई खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए। होल्डर ने...
27 जुलाई,नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन के कई खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए।
होल्डर ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में डॉम सिब्ले को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। बतौर कप्तान टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले वह वेस्टइंडीज के पहले और दुनिया के नौंवे क्रिकेटर बन गए हैं।
Trending
इसके अलावा वह बतौर कप्तान टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में 100-100 विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले इमरान खान, वसीम अकरम और शॉन पोलक ही यह कारनामा कर पाए थे।
100+ wickets as captain in both Tests & ODIs
— Deepu Narayanan (@deeputalks) July 26, 2020
Imran Khan (187, 131)
Wasim Akram (107, 158)
Shaun Pollcok (103, 134)
Jason Holder (100*, 101)#ENGvWI
महान गैरी सोबर्स (8032+235), कार्ल हूपर (5762+114) के बाद जेसन होल्डर (2000+114) वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट में 2000 रन और 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने।
2000+ runs & 100+ wickets for West Indies
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) July 26, 2020
Garry Sobers 8032+235
Carl Hooper 5762+114
Jason Holder 2000+114#EngvWI #EngvsWI
बता दें कि इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी कर 369 रन बनाए, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 197 रनों पर ढेर हो गई। इसके बाद दूसरी पारी में मेजबान टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाकर पारी घोषित की और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 399 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत काफी खराब रही और केवल 10 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए।