24 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने एक बेहद अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। इस मैच में फील्डिंग में बाधा पैदा करने की वजह से जेसन को आउट करार दिया गया।
इसके साथ ही जेसन रॉय टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में फील्डिंग में बाधा पहुंचाकर आउट होने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
यह घटना इंग्लैंड की पारी के 15वें ओवर में हुई। ओवर की पहली गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन स्ट्राइक पर थे। लिविंगस्टोन ने पॉइंट की तरफ शॉट खेलकर रन चुराने का इशारा किया, लेकिन फिर मन बदल लिया। हालांकि तब तक रॉय आधी क्रीज पर आ चुके थे। इसके बाद जेसन अपना विकेट बचानें के लिए वह वापस भागे और इस दौरान वह अपना रास्ता बदलकर दूसरी तरफ चले गए। जिसके बाद साउथ अफ्रीका की पूरी टीम अपील करने लगी। IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका