Advertisement

जेसन रॉय T20 World Cup के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हुए, जेम्स विंस को मिली इंग्लैंड टीम में जगह

न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार (10 नवंबर) को खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) पिंडली में चोट के कारण टूर्नामेंट...

Advertisement
Jason Roy is out of the remainder of the T20 World Cup, James Vince replaces him
Jason Roy is out of the remainder of the T20 World Cup, James Vince replaces him (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 08, 2021 • 05:45 PM

न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार (10 नवंबर) को खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) पिंडली में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह जेम्स विंस (James Vince) को टीम में शामिल किया गया है, जो पहले से ही रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ मौजूद थे। 
 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 08, 2021 • 05:45 PM

शनिवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ शारजाह में खेले गए मुकाबले में बल्लेबाजी करने के दौरान रॉय रन लेते हुए चोटिल हो गए थे। जिसके बाद दर्द से कराहते हुए वह मैदान से बाहर चले गए थे। उनकी जगह इंग्लैंड टीम में आए विंस ने कुल 12 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। 

रॉय ने इस वर्ल्ड कप में खेले गए 5 मुकाबलों में 123 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सर्वाधिक 61 रनों की पारी खेली। 

खिताब जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक इंग्लैंड के लिए यह दूसरा झटका है। इससे पहले तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स भी जांघ में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले को इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है। 

Advertisement

Advertisement