न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार (10 नवंबर) को खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) पिंडली में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह जेम्स विंस (James Vince) को टीम में शामिल किया गया है, जो पहले से ही रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ मौजूद थे।
We’re all gutted for you @JasonRoy20
— England Cricket (@englandcricket) November 8, 2021
We will carry on playing in the positive spirit that you embody.
If anyone can come back stronger, it’s you #T20WorldCup #EnglandCricket
शनिवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ शारजाह में खेले गए मुकाबले में बल्लेबाजी करने के दौरान रॉय रन लेते हुए चोटिल हो गए थे। जिसके बाद दर्द से कराहते हुए वह मैदान से बाहर चले गए थे। उनकी जगह इंग्लैंड टीम में आए विंस ने कुल 12 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।
रॉय ने इस वर्ल्ड कप में खेले गए 5 मुकाबलों में 123 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सर्वाधिक 61 रनों की पारी खेली।