भारतीय टीम ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों के विशाल अंतर से हराकर पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की इस एतेहासिक जीत के हीरो रहे कप्तान जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट झटके। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस मुकाबले में बुमराह ने कुछ खास रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए।
ऐसा करने वाले दूसरे कप्तान
बुमराह दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बतौर भारतीय कप्तान पहले टेस्ट में जीत हासिल की है। इससे पहले अंजिक्य रहाणे ने ही यह कारनामा किया था। लाला अमरनाथ, चंदू बोर्डे, मसूंर अली खान पटौदी, बिशन सिंह बेदी, सुनील गावस्कर, कपिल देव, मोहम्म अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, एमएस धोनी, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली ने बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट मैच हारा था।