जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी में वो रिकॉर्ड बना दिया जो धोनी- कोहली भी नहीं कर पाए,पर्थ में महाजीत से कपिल देव को छोड़ा पीछे
भारतीय टीम ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों के विशाल अंतर से हराकर पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की इस एतेहासिक
भारतीय टीम ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों के विशाल अंतर से हराकर पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की इस एतेहासिक जीत के हीरो रहे कप्तान जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट झटके। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस मुकाबले में बुमराह ने कुछ खास रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए।
ऐसा करने वाले दूसरे कप्तान
Trending
बुमराह दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बतौर भारतीय कप्तान पहले टेस्ट में जीत हासिल की है। इससे पहले अंजिक्य रहाणे ने ही यह कारनामा किया था। लाला अमरनाथ, चंदू बोर्डे, मसूंर अली खान पटौदी, बिशन सिंह बेदी, सुनील गावस्कर, कपिल देव, मोहम्म अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, एमएस धोनी, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली ने बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट मैच हारा था।
कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा
बतौर भारतीय कप्तान ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन करने के मामले में बुमराह दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इस मैच में 72 रन देकर 8 विकेट हासिल कर उन्होंने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कपिल ने 1985 में एडिलेड में खेले गए टेस्ट में 109 रन देकर 8 विकेट लिए थे। इस लिस्ट में बिशन सिंह बेदी (10/194) पहले नंबर पर हैं।
Best Bowling Fig by Indian Captain in Australia Test match
— (@Shebas_10dulkar) November 25, 2024
10/194 - Bishan Bedi (1977)
8/72 - (2024)*
8/109 - Kapil Dev (1985)
8/254 - Anil Kumble (2008)#INDvsAUS
इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 534 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 238 रनों पर ही सिमट गई है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में बुमराह को इस मुकाबले में भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा, जिसमें रोहित वापसी करेंगे और बुमराह उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे।