बूम-बूम बुमराह ने रचा इतिहास, तोड़ डाला ग्लेन मैक्ग्रा का अनोखा महारिकॉर्ड, कपिल देव की लिस्ट में हुए शामिल
Jasprit Bumrah 400 International Wickets: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी से खास रिकॉर्ड बनाया। बुमराह ने 11 ओवर...
Jasprit Bumrah 400 International Wickets: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी से खास रिकॉर्ड बनाया। बुमराह ने 11 ओवर में 50 रन देकर 4 विकेट हासिल किए और इस दौरान उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे कर लिए। बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए 400 विकेट लेने वाले छठे तेज और कुल दसवें गेंदबाज बन गए हैं।
भारत के लिए सबसे तेज 400 इंटरनेशनल विकेट हासिल करने के मामले में बुमराह पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सिर्फ 227 पारियों में यह कारनामा कर हरभजन सिंह को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इस आकंड़े तक पहुंचने के लिए 237 पारियां खेली थी। इस लिस्ट में पहले नंबर पर रविचंद्रन अश्विन हैं, उसके बाद क्रमश: कपिल देव, मोहम्मद शमी और अनिल कुंबले हैं।
Trending
भारत के लिए 400 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज
687 - कपिल देव
610 - जहीर खान
551 - जवागल श्रीनाथ
448 - मोहम्मद शमी
434 - इशांत शर्मा
401 - जसप्रीत बुमराह*
बतौर तेज गेंदबाज बुमराह सबसे बेस्ट औसत के साथ 400 इंटरनेशनल पूरे करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 21.01 की औसत के साथ यह मुकाम हासिल किया है। उनसे आगे सिर्फ जोएल गार्नर हैं, जिन्होंने 20.20 की औसत से 400 विकेट लिए थे। बुमराह ने इस मामले में ग्लेन मैक्ग्राथ को पीछे छोड़ा है।
Best Bowling Average in International Cricket by Pace bowlers (Min 400 Wickets)
— CricBeat (@Cric_beat) September 20, 2024
20.20 - Joel Garner
21.01 - Jasprit Bumrah
21.76 - Glenn McGrath
22.04 - Alan Donald
22.10 - Richard Hadlee
22.11 - Curtly Ambrose
22.71 - Malcolm Marshall #INDvBAN pic.twitter.com/qfndWzZcwZ
इसके अलावा बुमराह भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में वीनू मांकड़ को पछाड़कर 14वें नंबर पर आ गए हैं। बुमराह के अभी तक 37 टेस्ट की 70 पारियों में 163 विकेट हो गए हैं। वहीं वीनू मांकड़ के नाम 44 टेस्ट की 70 पारियों में 162 विकेट दर्ज हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बुमराह के अलावा भारत के लिए पहली पारी में मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा और आकाश दीप ने 2-2 विकेट लिए। जिसके चलते बांग्लादेश की पहली पारी में 149 रन पर सिमट गई औऱ मेजबान भारत को पहली पारी में 227 रन की विशाल बढ़त मिली। भारतीय टीम ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पहली पारी में 376 रन बनाए थे।