Cricket Image for जसप्रीत बुमराह ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, आईपीएल में सबसे ज्यादा No-Ball फेंकने वाल (Image Source: Google)
मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
बुमराह ने इस मुकाबले में चार ओवरों में 32 रन देकर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को अपना शिकार बनाया। बुमराह दिल्ली की पारी के 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आए। अपने कोटे के इस आखिरी ओवर में उन्होंने 2 नो बॉल डाली। इसके साथ ही वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा नो-बॉल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए।
2013 में डेब्यू करने वाले बुमराह ने इस टूर्नामेंट में 25 बार नो-बॉल डाली, जो कि सबसे ज्यादा है।