जसप्रीत बुमराह ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, आईपीएल में सबसे ज्यादा No-Ball फेंकने वाले गेंदबाज बने
मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बुमराह ने इस मुकाबले में चार ओवरों...
मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
बुमराह ने इस मुकाबले में चार ओवरों में 32 रन देकर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को अपना शिकार बनाया। बुमराह दिल्ली की पारी के 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आए। अपने कोटे के इस आखिरी ओवर में उन्होंने 2 नो बॉल डाली। इसके साथ ही वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा नो-बॉल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए।
Trending
2013 में डेब्यू करने वाले बुमराह ने इस टूर्नामेंट में 25 बार नो-बॉल डाली, जो कि सबसे ज्यादा है।
इस मामले में बुमराह ने तेज गेंजबाज एस श्रीसंत को पीछे छोड़ा। जिन्होंने अपने आईपीएल करियर में 23 बार नो-बॉल फेंकी थी। मजेदार बात यह है कि जब श्रीसंत ने अपने आईपीएल करियर की आखिरी नो बॉल फेंकी थी, उससे एक हफ्ते पहले ही बुमराह ने अपने करियर की पहली नो-बॉल डाली थी।
इशांत शर्मा और अमित मिश्रा ने भी अपने करियर में 21-21 बार यह अनचाही गेंद डाली है।
Most no-balls bowled in IPL:-
— Kausthub Gudipati (@kaustats) April 20, 2021
25 - Jasprit Bumrah
23 - Sreesanth
21 - Ishant Sharma
21 - Amit Mishra
Bumrah bowled his first no-ball just about a week before Sreesanth's last no-ball of career.#MIvsDC #IPL2021
बता दें कि बुमराह का आईपीएल करियर शानदार रहा है और वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह 12वें नंबर है। यॉर्कर किंग ने 96 मैच में 113 विकेट चटकाए हैं।
(नोट: आंकड़े 20 अप्रैल 2021 तक के हैं)