भारतीय क्रिकेट टीम ने धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच में भी अपनी स्थिति मज़बूत कर ली है। दूसरे दिन के अंत तक भारत ने पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 473 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही पहली पारी में भारत के पास 255 रनों की विशाल बढ़त हो गई है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर कुलदाप यादव (27) और जसप्रीत बुमराह (19) को जोड़ी नाबाद रही।
अक्सर गेंद से मेला लूटने वाले जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन अपनी बल्लेबाजी से भी फैंस का दिल खुश कर दिया। फिलहाल बुमराह ने अपनी 19 रनों की पारी में 2 चौके लगाए हैं लेकिन इन दो में से उनका एक चौका मार्क वुड के खिलाफ आया और उनके इस चौके की तारीफ भारतीय ड्रेसिंग रूम ने भी की।
बुमराह ने मार्क वुड के खिलाफ ऐसा कवर ड्राइव खेला, जिसे देखकर आप भी उनके मुरीद हो जाएंगे। बुमराह का ये कवर ड्राइव भारत की पारी के 118वें ओवर की पहली गेंद पर देखने को मिला जब वुड ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल गेंद फेंकी। बुमराह ने मौका देखा और चार रनों के लिए शानदार कवर ड्राइव खेल दिया। शॉट की टाइमिंग इतनी शानदार थी कि सभी सपोर्ट स्टाफ ने भी खड़े होकर तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। बुमराह के इस कवर ड्राइव का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
A classy boundary from Bumrah and the dressing room loved it #IDFCFirstBankTestSeries #BazBowled #INDvENG #JioCinemaSports pic.twitter.com/uEPwtr8Kcw
— JioCinema (@JioCinema) March 8, 2024