Jasprit Bumrah Worst Test figures: मैनचेस्टर टेस्ट टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने भारतीय आक्रमण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया और बुमराह को भी कड़ी परीक्षा दे डाली। डेब्यू के बाद पहली बार उनके करियर का ऐसा अनचाहा आंकड़ा दर्ज हुआ जिसे बह याद नहीं रखना चाहेंगे।
दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के लिए मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट (चौथा भारत-इंग्लैंड टेस्ट) एक यादगार नहीं, बल्कि 'भूलने लायक' मैच साबित हुआ है। चौथे दिन भी इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने भारतीय आक्रमण की जमकर धुनाई की और पहली पारी में 600 से ज्यादा रन ठोक डाले, जबकि भारत की पहली पारी 358 रन पर सिमटी थी।
इस दौरान भारतीय गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज, बुमराह, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर सभी ने 100 से ज्यादा रन लुटाए और 7 विकेट आपस में बांटे। लेकिन बुमराह के लिए यह खासकर झटका था, क्योंकि डेब्यू (2018) के बाद पहली बार उन्होंने एक पारी में 100 से ज्यादा रन दिए।