T20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी , बुमराह-हर्षल की वापसी तय (Image Source: Google)
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और हर्षल पटेल (Harshal Patel) की तेज गेंदबाज जोड़ी के अक्टूबर-नवम्बर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में लौटने की पूरी उम्मीद है। दोनों गेंदबाज चोटों के कारण यूएई में एशिया कप नहीं खेल पाए थे।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार दोनों तेज गेंदबाजों ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है जो राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए जरूरी है। हर्षल बगल में खिंचाव और बुमराह पीठ की चोट के कारण जुलाई से क्रिकेट मैदान से बाहर थे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह पता चला है कि दोनों ने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पूर्ण फिटनेस हासिल कर ली है और सामान्य रूप से गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अपना रिहैब पूरा कर लिया है।