India Probable Playing XI For 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार, 10 जुलाई से लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, लंदन में खेला जाएगा। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि इस रोमांचक मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
इंडियन टीम की इलेवन में लॉर्ड्स टेस्ट के लिए एक बदलाव किया जा सकता है जिसके तहत प्रसिद्ध कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह को जगह मिल सकती है। गौरतलब है कि टीम इंडिया के नंबर-1 गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को उनके वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण एजबेस्टन टेस्ट से आराम दिया गया था जो कि अब लॉर्ड्स टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और उनका प्लेइंग इलेवन में आना भी बिल्कुल तय है।
बात करें अगर प्रसिद्ध कृष्णा की तो ये दाएं हाथ का तेज गेंदबाज़ इंग्लिश टूर पर अपने प्रदर्शन से अब तक कुछ खास प्रभावित नहीं कर सका है। उन्होंने सीरीज के शुरुआती दोनों ही मुकाबले खेले जिसमें वो 4 इनिंग में 55.16 की औसत और 5.33 की खराब इकोनॉमी से सिर्फ 6 विकेट ही चटका पाए। इसके अलावा सीरीज के दूसरे टेस्ट यानी एजबेस्टन टेस्ट की पहली इनिंग में तो इंग्लिश बल्लेबाज़ों ने उनकी खूब पिटाई भी की और उनके द्वारा डाले गए 13 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 72 रन बनाए। यही वज़ह है उनका लॉर्ड्स टेस्ट से पत्ता कट सकता है।