टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हुए: रिपोर्ट
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पीठ की चोट के कारण टी-20 वर्ल्ड कप
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पीठ की चोट के कारण टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। हालांकि इसे लेकर फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
सूत्रों के अनुसार बुमराह की चोट के लिए सर्जरी की जरूरत नहीं है, लेकिन उन्हें ठीक होने में 4 से 6 महीने का समय लगेगा। वह पहले टी-20 इंटरनेशनल में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।
Trending
Breaking News: Jasprit Bumrah is out of World T20 with a serious back stress fracture injury. No surgery reqd but out for 4-6 months as per sources. He didn't travel with team to Trivandrum.#Cricket #Indiancricketteam
— Kushan Sarkar (@kushansarkar) September 29, 2022
इस साल जुलाई से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहने वाले बुमराह पीठ की चोट के कारण संयुक्त अरब अमीरात में टी20 एशिया कप से चूक गए थे। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से टीम इंडिया में वापसी की थी। अनफिट होने के कारण वह पहले टी-20 मैच नहीं खेल पाए थे। इससे बाद दूसरे और तीसरे टी-20 में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। बुमराह अनफिट होने के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में भी नहीं खेले थे।
बुमराह का बाहर होना भारतीय टीम को लिए बहुत बड़ा झटका है। इससे पहले ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी घुटने की चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। बुमराह की जगह मोहम्मद शमी या दीपक चाहर में से किसी को मौका मिल सकता है। शमी औऱ चाहर टूर्नामेंट में स्टैंडबाय खिलाड़ी को तौर पर चुने गए हैं।