Advertisement

क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? इंडियन फैंस के लिए आई बुरी खबर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी जिसके सभी मुकाबले के लिए जसप्रीत बुमराह को टीम में नहीं चुना जाएगा।

Advertisement
क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? इंडियन फैंस के लिए आई बुरी खबर
क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? इंडियन फैंस के लिए आई बुरी खबर (Jasprit Bumrah)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 22, 2024 • 01:42 PM

भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के फाइनल के बाद से ही छुट्टियों पर हैं। बीसीसीआई आगामी टेस्ट सीरीज से पहले बुमराह को भरपूर आराम देना चाहती है जिस वज़ह से उन्हें दलीप ट्रॉफी खेलने के लिए भी नहीं कहा गया। इसी बीच अब बुमराह से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 22, 2024 • 01:42 PM

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जसप्रीत बुमराह भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के सभी मुकाबले नहीं खेलेंगे। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की माने तो बीसीसीआई बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के साथ 22 नवंबर से होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार रखना चाहती है जिस वज़ह से उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भी आराम दिया जा सकता है।

Trending

खबरों के अनुसार जसप्रीत बुमराह भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का कोई एक मैच खेल सकते हैं और फिर इसके बाद न्यूजीलैंड के साथ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के किसी एक मैच से उन्हें आराम दिया जा सकता है। बीसीसीआई टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ों को रोटेट करके इस्तेमाल करना चाहता है ताकि उन्हें इंजरी का कोई खतरा ना रहे। यही वज़ह अभी से बुमराह के वर्कलोड को लेकर प्लानिंग की जा रही है।

इतना ही नहीं, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के वर्कलोड पर भी बीसीसीआई ने नज़रे बनाई हुई हैं। मोहम्मद शमी पिछले साल भारत में खेले गए ODI वर्ल्ड कप के बाद से चोटिल होने के कारण मैदान से दूर हैं, हालांकि अब उन्होंने मैदान पर वापसी के लिए कोशिश करनी शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज का बीता समय मैदान पर काफी व्यस्त रहा है। उन्हें भी बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान रोटेट किया जा सकता है।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

एक बीसीसीआई अधिकारी ने इस पर बात करते हुए कहा, 'हम सभी को एक बार में आराम नहीं दे सकते क्योंकि आपको घरेलू परिस्थितियों में भी अनुभव की आवश्यकता होती है। जैसे इंग्लैंड श्रृंखला के मामले में, जहां भारत ने एक युवा खिलाड़ी के साथ एक वरिष्ठ तेज गेंदबाज की जोड़ी बनाई थी, उसी तरह का दृष्टिकोण अपनाया जाएगा। दलीप ट्रॉफी में तेज गेंदबाजों की अच्छी फौज है, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे को ध्यान में रखते हुए चुना गया है। यदि वे अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो हम उन्हें ऑस्ट्रेलिया ले जाने से पहले घरेलू परिस्थितियों में उपयोग कर सकते हैं।' 

Advertisement

Advertisement