Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान में दिखा जसप्रीत बुमराह की शक्ल वाला बच्चा, वायरल हो रही है तस्वीर

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को बेन स्टोक्स की टीम ने जीत लिया। वहीं, इस टेस्ट मैच के बाद जसप्रीत बुमराह काफी ट्रेंड हो रहे थे।

Advertisement
Cricket Image for पाकिस्तान में दिखा जसप्रीत बुमराह की शक्ल वाला बच्चा, वायरल हो रही है तस्वीर
Cricket Image for पाकिस्तान में दिखा जसप्रीत बुमराह की शक्ल वाला बच्चा, वायरल हो रही है तस्वीर (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 12, 2022 • 05:55 PM

मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 26 रन से हराकर ना सिर्फ दूसरा टेस्ट मैच जीत लिया बल्कि तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी जीत ली। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस मैच में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले और स्टेडियम में फैंस की भी भीड़ देखने को मिली। हालांकि, ये टेस्ट मैच खत्म होते-होते फैंस को जसप्रीत बुमराह की याद आ गई। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 12, 2022 • 05:55 PM

दरअसल, हुआ ये कि मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन जसप्रीत बुमराह की तरह दिखने वाला एक बच्चा दिखाई दिया। इस बच्चे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं और अगर आप ये तस्वीरें देखेंगे तो आपको भी यकीन नहीं होगा कि क्या सच में ऐसा मुमकिन है।

Trending

बुमराह की तरह दिखने वाला ये बच्चा देखकर आपको यही लगेगा कि शायद बुमराह बचपन में ऐसे ही दिखते होंगे। फिलहाल बुमराह की तरह दिखने वाला ये बच्चा सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या जसप्रीत बुमराह की तरफ से भी कोई रिएक्शन आता है या नहीं।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

वहीं, अगर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हुए इस दूसरे टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 355 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन चौथे दिन दूसरे सेशन में पाकिस्तान की टीम 26 रन दूर रह गई और अपने घर पर लगातार तीसरा और इस सीरीज में दूसरा टेस्ट हार गए। इस सीरीज में हार के बाद पाकिस्तानी टीम और कप्तान बाबर आज़म की जमकर आलोचना की जा रही है। फैंस तो यहां तक कह रहे हैं कि अगर बाबर आज़म अपने घर में सीरीज नहीं जीत सकते हैं तो उन्हें कप्तानी तक छोड़ देनी चाहिए।

Advertisement

Advertisement